Thursday 30 January 2014

डेट्राइट: मोटर-शहर, मेरा शहर

मैं डेट्राइट के पास से हूँ, इसलिये मेरी ज़िंदगी भर, लोग मुझसे पूछते है "ओ, तुम डेट्राइट से हो, तुम कैसा वहाँ रहते हो? वह शहर तो खतरनाक है न?" और हर बार, मैं कहता हूँ कि डेट्राइट इतना खतरनाक नही, शिकागो की तुलना में, डेट्राइट के बीच में बहुत सुन्दर इमारतें और इतिहासिक जगहें हैं. न्यूयॉर्क जितनी बड़ी है, इतनी ही डेट्राइट है, पर डेट्राइट में सिर्फ़ छः-सात लाख लोग हैं, मेरे पिता जी डेट्राइट के बीच में काम करते हैं, लेकिन मेरा परिवार एक दुसरे शहर में रहते हैं. इस गर्मियों में, मैंने एक जयपुर का अखबार लिया, और उस पर "DEBTROIT" लिखा हुआ था. मुझे यह अजीब लगता था पर कोई आश्चर्य नहीं था

1 comment:

  1. haa haa... yeh bhartiye smachar patr bahut funny hain. Hindi, Urdu, aur sab se zyada English newspaper bahut bachkane (childish) hotey hain. har samachar ek sansani (sensation) hota hai aur yahi patrkarita ki definition hai. lekin is liye bhartiye samachar patr bahut dilchasp hain. agar tum kabhi Pakistan ke samachar patr dekhoge to wo aur adhil rochak hain. Pakistan ke samachar patr me pictures bahut hoti hain. aadmiyon ki pictures. unka size stamp ke barabar hota hai.
    waise, yeh 'DEBTROIT' waali news/ article kaisa hai?

    ReplyDelete